इस राज्य की रोडवेज बसों के लिए निकली ड्राईवर की 4062 पोस्ट पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू

By: RajeshM Mon, 07 Aug 2023 4:55:59

इस राज्य की रोडवेज बसों के लिए निकली ड्राईवर की 4062 पोस्ट पर भर्ती, आवेदन प्रक्रिया भी शुरू

रोडवेज का नाम सुनते ही हमारे सामने बसों की तस्वीर आ जाती है। कह सकते हैं कि आम आदमी के लिए इसका मतलब ये है कि सरकारी बसों में बैठकर एक से दूसरी जगह जाना। कई युवाओं में इस विभाग से जुड़ने की भी इच्छा रहती है। अब गुजरात रोडवेज में भर्ती की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है।

दरअसल गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (GSRTC) ने ड्राईवर के 4000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल 4062 पद हैं। निगम द्वारा GSRTC ड्राईवर भर्ती 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस आज सोमवार (7 अगस्त) से शुरू हो गया। निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स 6 सितंबर तक एप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं, यानी इस दिन तक फॉर्म भर सकते हैं।

यूं करें आवेदन

जो उम्मीदवार गुजरात रोडवेज ड्राईवर भर्ती में दिलचस्पी रखते हैं वे निगम की ऑफिशियल वेबसाइट gsrtc.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से संबंधित एप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर रजिस्टर्ड डिटेल्स से लॉग-इन करके अपनी एप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को 250 रुपए फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। राज्य के SC, ST और BC कैटेगरी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।

ये होनी चाहिए योग्यता

गुजरात रोडवेज ड्राईवर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उनकी आयु 25 साल से कम और 34 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। ज्यादा जानकारी व अन्य डिटेल के लिए गुजरात रोडवेज (GSRTC) ड्राईवर भर्ती 2023 अधिसूचना देखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com